Nord सीरीज के तहत यह कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है। ऐसा माना जा रहा है कि वॉच को पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिसमें सर्कुलर और रेक्टेंगुलर डायल वेरिएंट होंगे।
OnePlus Nord लॉन्च इवेंट 7:30 बजे शुरू होगा और कंपनी इस बार एक एआर ईवेंट की मेजबानी कर रही है। वनप्लस के अनुसार, OnePlus Nord को वनप्लस नॉर्ड एआर ऐप के जरिए पेश किया जाएगा। लोग इस ऐप को गूगल प्ले और ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
OnePlus 8 सीरीज़ पर सेंटर में सेट कैमरा मॉड्यूल के विपरीत OnePlus Nord का रियर कैमरा मॉड्यूल ऊपरी बायीं ओर सेट किया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरों को डिस्प्ले के ऊपरी बायें कोने पर रखा गया है।