OnePlus Nord स्मार्टफोन 500 डॉलर (लगभग 37,300 रुपये) से कम कीमत में लॉन्च किए जाने की खबर सामने आने के बाद से सबसे अधिक लोकप्रिय फोन बन गया है। अब, कंपनी ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पेज पर एक टीज़र वीडियो साझा किया है, जिससे हमें इस आगामी फोन की पहली झलक भी मिल गई है। वीडियो में स्मार्टफोन के बैक का पूरा डिज़ाइन देखने को मिलता है और यह साफ हो जाता है कि आगामी वनप्लस 'किफायती' फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के शामिल होने का भी इशारा मिलता है। इसके अलावा, OnePlus के अधिकारियों ने एक ऑनलाइन पब्लिकेशन को दिए इंटरव्यू में OnePlus Nord पर कुछ रोशनी भी डाली है।
OnePlus ने अपने यूट्यूब
चैनल और इंस्टाग्राम
पेज पर "Dear past" शीर्षक से एक छोटा सा टीज़र वीडियो साझा किया, जिसमें आगामी
OnePlus Nord की झलक मिलती है। वीडियो फोन पर ही ध्यान केंद्रित नहीं करता है, लेकिन YouTube वीडियो को धीमा करने से हमें वनप्लस नॉर्ड के कुछ फ्रेम मिलते हैं जिनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप का पता चलता है। हालांकि सेल्फी कैमरा सेटअप काफी साफ दिखता है, लेकिन बैक कैमरा मॉड्यूल उतना साफ दिखाई नहीं देता है।
फिर भी, यह देखा जा सकता है कि
OnePlus 8 सीरीज़ पर सेंटर में सेट कैमरा मॉड्यूल के विपरीत OnePlus Nord का रियर कैमरा मॉड्यूल ऊपरी बायीं ओर सेट किया गया है। वहीं, सेल्फी कैमरों को डिस्प्ले के ऊपरी बायें कोने पर रखा गया है। OnePlus लोगो को बैक पैनल के सेंटर में देखा जा सकता है, साथ ही नीचे की ओर "OnePlus" ब्रांडिंग दी गई है। वनप्लस नॉर्ड भी अलर्ट स्लाइडर को बरकरार रखता है और इसकी दायीं ओर पावर बटन है। वीडियो में फोन ग्रे से मेल खाती टोन में दिखाई देता है।
अब तक वनप्लस नॉर्ड को लेकर यह पुष्टि हो चुकी है कि इसमें स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट और 5जी सपोर्ट होगा। लेटेस्ट टीज़र वीडियो में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप का पता चलता है, जिसमें 32-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सेल सेंसर होने की
उम्मीद है। OnePlus Nord भारत में जल्द ही
प्री-ऑर्डर के लिए भी पेश किया जाएगा। यह पुष्टि हो चुकी है कि स्मार्टफोन 500 डॉलर से कम
कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। हालांकि भारत में इसकी कीमत का अंदाज़ा अभी नहीं दिया गया है।