OnePlus की Nord सीरीज के स्मार्टफोन पॉपुलर होने के बाद कंपनी ने अब इसी नाम से ऑडियो वियरेबल और स्मार्टवॉच भी लाइनअप कर दिए हैं। इसी कड़ी में कंपनी OnePlus Nord Watch लॉन्च करने जा रही है जो भारत में जल्द दस्तक दे सकती है। स्मार्टवॉच को कंपनी ने भारत में जल्द लॉन्च होने के लिए टीज कर दिया है। वनप्लस ने खुलासा किया है कि इसमें 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसमें 368x448 पिक्सल का रेजॉल्यूशन होगा। इसमें 500 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस होगी। कंपनी ने इस वॉच का डिजाइन भी रिवील किया है जिसमें एक आयताकार डायल देखा जा सकता है। दाहिनी ओर एक घूम सकने वाला क्राउन दिया गया है। Nord सीरीज के तहत यह कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है। ऐसा माना जा रहा है कि वॉच को पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिसमें सर्कुलर और रेक्टेंगुलर डायल वेरिएंट होंगे।
OnePlus Nord Watch की पुष्टि करने के साथ ही कंपनी ने OnePlus India
वेबसाइट पर इसके डिस्प्ले स्पेसिफिकेशंस भी कंफर्म कर दिए हैं। जैसा कि पहले भी बताया गया है, इसमें 1.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 368x448 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ होगा और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी।
कंपनी आने वाले दिनों में इसके बारे में और डिटेल्स का खुलासा करेगी। वनप्लस की वेबसाइट पर पोस्टर को देख पता चलता है कि इसके सर्कुलर डायल वेरिएंट से पर्दा आज उठाया जा सकता है। स्पोर्ट्स मोड के बारे में कंपनी 26 सितंबर को डिटेल्स दे सकती है। जबकि फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स 28 सितंबर को रिवील किए जा सकते हैं।
वनप्लस नॉर्ड स्मार्टवॉच की कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि यह 5000 रुपये के करीब होगी। रेक्टेंगुलर डायल के लिए दो वेरिएंट्स देखने को मिल सकते हैं। एक में 240x280 पिक्सल रेजॉल्यूशन होगा और दूसरे में 368x448 पिक्सल रेजॉल्यूशन दिया जाएगा। सर्कुलर डायल वेरिएंट्स की बात करें तो, एक में 240x240 पिक्सल रेजॉल्यूशन और दूसरे में 390x390 पिक्सल रेजॉल्य़ूशन देखने को मिल सकता है।
स्मार्टवॉच को लेकर लीक्स और अफवाहों का सिलसिला जारी है। एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है इसमें 105 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड होंगे। सिंगल चार्ज में वॉच 10 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आ सकती है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें