OnePlus Nord की बॉडी में नहीं है 'दम', प्रेशर में टूटा
बेंड टेस्ट के दौरान, OnePlus Nord की बिल्ड क्वालिटी का पता चला, जिसमें पहली बार दबाव डालने पर ही एक हल्की अवाज़ आई। नेल्सन के द्वारा और अधिक दबाव डालने के बाद, एक क्रैक की आवाज़ सुनाई दी और वॉल्यूम बटन के पास फ्रेम फटा हुआ प्रतीत हुआ।