नए अपडेट में लॉन्चर ऐप को 2.2 वर्जन में बदला किया गया है। गैलरी ऐप का 2.0 वर्जन जोड़ा गया है, वेदर ऐप को अपडेट कर 1.9 वर्जन में ढाला गया है और फाइल मैनेजर ऐप को भी 1.7.6 वर्जन में लाया गया है। इसके अलावा वनप्लस 5टी यूजर को अपडेट हासिल होते ही पिक्चर-इन-पिक्चर, ऑटोफिल, नोटिफिकेशन डॉट जैसे फीचर का फायदा भी मिलेगा।
वनप्लस के लिए यह साल एंड्रॉयड अपडेट के लिहाज से बेहद ही अहम रहा। कंपनी ने अपने कई हैंडसेट के लिए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट ज़ारी किया। OnePlus 3, OnePlus 3T और OnePlus 5 के लिए पहले ही स्टेबल ओरियो बिल्ड रोलआउट हो चुका है। लेकिन लेटेस्ट वनप्लस 5टी के लिए अब तक कोई बीटा वर्ज़न नहीं आया है।
लॉन्च होने के कुछ दिन बाद ही वनप्लस 5टी को अपना पहला बड़ा सॉफ्टवेयर अपडेट ऑक्सीजनओएस 4.7.2 मिलना शुरू हो गया है। नई ओवर-द-एयर (ओटीए) अपडेट के जरिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक फ़ीचर को ऑप्टिमाइज़ किया गया है।