OnePlus 13 Mini (13T), Ace 5s से लेकर OnePlus 14 तक, सभी अपकमिंग OnePlus मॉडल्स की लॉन्च टाइमलाइन हुई लीक
चीन के टिप्सटर ने वीबो पर एक पोस्ट में कई OnePlus डिवाइस के लॉन्च टाइमलाइन को शेयर किया है। टिप्सटर ने दावा किया है कि OnePlus 13 Mini (OnePlus 13T) को छोटे फ्लैट डिस्प्ले के साथ इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। इसमें फ्लैगशिप OnePlus 13 से मिलते-जुलते स्पेसिफिकेशन्स हो सकते हैं, जिनमें से एक इसका Snapdragon 8 Elite चिप होगा। आगे बताया गया है कि इसके बाद, मई में OnePlus Ace 5-सीरीज के कुछ अन्य मॉडल, जैसे कि Ace 5V और Ace 5s को लॉन्च किया जा सकता है। यह इस सीरीज में बिल्कुल नई एंट्री के रूप में आएंगे।