कंपनी के S1 X (4 kWh वेरिएंट) और S1 X+ पर लगभग 5,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है। इससे इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का प्राइस घटकर क्रमशः 96,999 रुपये और 89,999 रुपये (एक्स-शोरूम) का होगा
Ola S1 X 4 kWh वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। नया वेरिएंट इसके 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये अधिक महंगा है। वहीं, एंट्री-लेवल S1 X 2 kWh ट्रिम 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च हुआ था।