NoiseFit Pro 6R भारत में लॉन्च: AMOLED डिस्प्ले, GPS और 30 दिन तक की बैटरी लाइफ, कीमत Rs 8 हजार से कम
Noise ने भारत में NoiseFit Pro 6R स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। यह वॉच 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 42mm राउंड डायल के साथ आती है। NoiseFit Pro 6R लेदर, सिलिकॉन और मेटल स्ट्रैप ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक, इसमें हार्ट रेट, SpO2, स्लीप ट्रैकिंग और रेडीनेस स्कोर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉच में इन-बिल्ट GPS, IP68 रेटिंग और Noise AI Pro सपोर्ट भी दिया गया है।