इस साल मोटोरोला के कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं और कंपनी उनपर काम कर रही है। ताज़ा रिपोर्ट मोटो ज़ेड2 प्ले के बारे में है। कथित मोटो ज़ेड2 प्ले हैंडसेट के रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) ऑनलाइन सार्वजनिक हो गए हैं जिससे फोन के डिज़ाइन का खुलासा हुआ है।