एलजी एक नई शुरुआत कर रही है और कहना है कि इसका नया फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के नीचे होगा। इसका मतलब है कि यूजर को अपनी उंगलियां सिर्प डिस्प्ले के कवर ग्लास पर टच करनी होंगी और ग्लास के नीचे स्थित फिंगरप्रिंट सेंसर मॉड्यूल अपनेआप फिंगरप्रिंट की पहचान कर लेगा।