एलजी ने IFA 2018 से पहले अपने दो नए स्मार्टफोन LG G7 One and LG G7 Fit को लॉन्च कर दिया है। एलजी जी7 वन एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है, स्टॉक एंड्रॉयड वाले इस हैंडसेट को समय-समय पर वर्जन अपडेट मिलते रहेंगे।
नई रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि नए हैंडसेट का कोडनाम एलजी नियो होगा। एक और रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडसेट का डिज़ाइन आईफोन एक्स से मिलता-जुलता होगा।