हैंडसेट निर्माता कंपनी एलजी ने IFA 2018 से पहले अपने दो नए स्मार्टफोन
LG G7 One और
LG G7 Fit को लॉन्च कर दिया है। यूरोप के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो आईएफए 2018 की शुरुआत 31 अगस्त से होगी। IFA 2018 के दौरान एलजी जी7 वन और एलजी जी7 फिट की पहली झलक देखने को मिलेगी। LG G7 One एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है, स्टॉक एंड्रॉयड वाले इस हैंडसेट को समय-समय पर वर्जन अपडेट मिलते रहेंगे। एलजी जी7 वन और एलजी जी7 फिट स्पेसिफिकेशन के मामले में एक सामान है। दोनों हैंडसेट केवल प्रोसेसर और स्टोरेज ऑप्शन के आधार पर एक दूसरे से अलग हैं। LG G7 One और LG G7 Fit में सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। एलजी जी7 वन और एलजी जी7 फिट में 6.1 इंच का क्ववाड एचडी+ फुलविजन डिस्प्ले है, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा, 4 जीबी रैम है। LG के यह हैंडसेट आईपी68 सर्टिफाइड हैं। बैक पैनल पर आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। कंपनी ने फिलहाल LG G7 One और LG G7 Fit की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।
LG G7 One के स्पेसिफिकेशन
4 जी वोल्ट वाला एलजी जी7 वन एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन है। यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। LG G7 One में 6.1 इंच का क्ववाड एचडी+ फुलविजन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3120 पिकस्ल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए LG G7 One में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलेगी।
अब बात कैमरा की। फोटोग्राफी के लिए LG के इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/1.6 है। रियर कैमरा 71 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है। बैंक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अर्पचर एफ/1.9 है। फ्रंट कैमरा 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है। यह स्मार्टफोन 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कनेक्टिविटी के लिए LG G7 One में वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5 एलई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, एफएम रेडियोऔर 3.5 मिलीमीटर का ऑडियो जैक मिलेगा। यह स्मार्टफोन 32 बिट एडवांस हाईफाई क्वाड DAC और बूम बॉक्स स्पीकर के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो क्विक चार्ज 3.0 के साथ आएगी। LG G7 One की लंबाई-चौड़ाई कुछ इस प्रकार है- 153.2x71.9x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 156 ग्राम है।
LG G7 Fit के स्पेसिफिकेशन
4 जी वोल्ट वाला एलजी जी7 फिट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। LG G7 Fit में 6.1 इंच का क्ववाड एचडी+ फुलविजन डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3120 पिकस्ल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए LG G7 Fit में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम मिलेगी।
अब बात कैमरा की। फोटोग्राफी के लिए LG के इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा, जिसका अर्पचर एफ/2.2 है। रियर कैमरा 76 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है। बैंक पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश भी मिलेगी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा, इसका अर्पचर एफ/1.9 है। फ्रंट कैमरा 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है। यह स्मार्टफोन 32 जीबी और 64 जीबी दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
कनेक्टिविटी के लिए LG G7 F में वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5 एलई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट है। यह स्मार्टफोन 32 बिट एडवांस हाईफाई क्वाड DAC और बूम बॉक्स स्पीकर के साथ आएगा। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो क्विक चार्ज 3.0 के साथ आएगी। LG G7 One की लंबाई-चौड़ाई कुछ इस प्रकार है- 153.2x71.9x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 160 ग्राम है।