लेनोवो ने लॉन्च किया बजट रेंज वाला वॉयस कॉलिंग टैबलेट
लेनोवो ने बुधवार को भारत में अपना नया टैबलेट टैब 7 लॉन्च किया। लेनोवो टैब 7 की कीमत 9,999 रुपये है। नया एंड्रॉयड टैबलेट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। लेनोवो का यह टैबलेट डॉल्बी एटमस सराउंड साउंड तकनीक और फ्रंट स्पीकर से लैस है।