Samsung Galaxy M07 vs Lava Bold N1 5G vs Vivo Y19e: ₹8000 में कौन सा फोन है बेस्ट
Samsung Galaxy M07 की टक्कर Lava Bold N1 5G और Vivo Y19e से हो रही है। Samsung Galaxy M07 का 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,699 रुपये लॉन्च किया गया है। वहीं Lava Bold N1 5G के 4GB/64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये है। जबकि Vivo Y19e का 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में आता है। Galaxy M07 मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। जबकि Bold N1 5G में यूनिसोक T765 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं Y19e में ऑक्टा कोर Unisoc T7225 चिपसेट है।