बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई से खुलेंगे और केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई से खुलेंगे, सभी तीर्थ यात्री अगले महीने से यात्रा शुरू करेंगे। इन यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। अगर आप मंदिर में जाकर पूजा करने का सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करवानी होगी। ऑनलाइन पूजा की बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले बद्रीनाथ केदारनाथ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। वहां जाकर ऑनलाइन पूजा बुकिंग पर क्लिक करना है।
श्री केदारनाथ थाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग 8 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से होगी, जिसमें 2 मई से लेकर 31 मई तक की यात्रा होगी। अगर आप श्री केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर से जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC की हेली यात्रा वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं। इस साल हेलीकॉप्टर परिचालन गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा में मौजूद हेलीपैड से सर्विस प्रदान करेगा।