मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जुलाई का दिन बेहद ही अहम होने वाला है। दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक की इसी दिन होनी है और कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिलायंस जियो का फ़ीचर फोन इसी दिन लॉन्च होगा। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि Jio के फ़ीचर फोन की कीमत मात्र 500 रुपये होगी।
रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक किस्म का भूचाल ला दिया है। और यह जल्द थमता हुआ नहीं दिख रहा। कंपनी आने वाले दिनों में किफायती टेलीकॉम सेवा को जारी रखेगी, साथ में डीटीएच और ब्रॉडबैंड जैसे क्षेत्र में भी कदम रखेगी।
कुछ दिनों पहले पता चला था कि रिलायंस जियो जल्द 4जी वॉयस ओवर एलटीई के साथ आने वाले सस्ते फ़ीचर फोन लॉन्च कर सकती है। ये फ़ीचर फोन अनिलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आएंगे और कीमत 1,500 रुपये के करीब होगी। पहले नज़र में यह जानकारी थोड़ी चौंकाने वाली थी। मज़ेदार बात यह है कि गैजेट्स 360 को इस फोन की कथित तस्वीर मिली है।