आईटेल विश ए41 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें सारी ख़ूबियां
आईटेल ने अपना नया 4जी बजट स्मार्टफोन विश ए41 लॉन्च कर दिया है। आईटेल विश ए41 की कीमत 5,840 रुपये है। कंपनी का कहनाा है कि यह फोन सरकार के महत्वाकांक्षी 'डिजिटल इंडिया' मुहिम के तहत बनाया गया है। और कंपनी का लक्ष्य विश ए41 के साथ एंट्री और मिड-लेवल स्मार्टफोन यूज़र को कम कीमत में 4जी डिवाइस मुहैया कराना है।