आईटेल ने अपना नया 4जी बजट स्मार्टफोन विश ए41 लॉन्च कर दिया है। आईटेल विश ए41 की कीमत 5,840 रुपये है। कंपनी का कहनाा है कि यह फोन सरकार के महत्वाकांक्षी 'डिजिटल इंडिया' मुहिम के तहत बनाया गया है। और कंपनी का लक्ष्य विश ए41 के साथ एंट्री और मिड-लेवल स्मार्टफोन यूज़र को कम कीमत में 4जी डिवाइस मुहैया कराना है।
आईटेल विश ए41 मल्टीपल अकाउंट ऐप सपोर्ट के साथ आता है और इसमें एक 'स्मार्टकी' भी दिया गया है। मल्टीपल अकाउंट फ़ीचर से यूज़र व्हाट्सऐप और फेसबक जैसे ऐप के दो अकाउंट एक साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं। वहीं 'स्मार्टकी' फ़ीचर से स्क्रीशॉट, कॉल डिसकनेक्ट और सिंगल क्लिक पर सेल्फी ली जा सकती है। इसके अलावा फोन में एक एडवांस्ड एसओएस फ़ीचर भी है।
आईटेल विश ए41 में 5 इंच (480x854 पिक्सल) का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी लेने के लिए फ्लैश के सात 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
आईटेल विश ए41 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 2400 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए, इस विश ए41 में वाई-फाई, 3जी, 2जी, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फ़ीचर हैं। यह फोन शैंपेन, क्लैक्स और रोज़ गोल्ड कलर में मिलेगा।