13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ itel A90 Limited Edition लॉन्च, जानें सबकुछ
itel A90 Limited Edition भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। itel A90 Limited Edition के 3GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,399 रुपये और 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,899 रुपये है। itel A90 Limited Edition में 6.6 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 90Hz है। A90 Limited Edition में Unisoc T7100 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।