Paytm से होगा अब व्हाट्सऐप वाला काम, लॉन्च हुई 'Inbox' मैसेजिंग सेवा
पेटीएम ने गुरुवार को अपना मैसेजिंग फ़ीचर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया। पेटीएम के इस फ़ीचर के बारे में अगस्त में ख़बर सामने आई थी। पेटीएम इनबॉक्स नाम का यह फ़ीचर पूरी तरह से एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है जिसे यूज़र मैसेज, तस्वीरें और वीडियो व पैसे भेजने और प्राप्त करने के लिए (पेटीएम वॉलेट के जरिए) इस्तेमाल कर सकते हैं।