Inbase कंपनी ने भारत में तीन नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है, जो हैं- Inbase Buds Mini Pro, Inbase Free Buds Active और Inbase Free Buds 3 Pro। यह तीनों ही बड्स 10mm ड्राइवर्स के साथ आते हैं। इसके अलावा, तीनों ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है।