Huawei ने अपने स्मार्टफोन Huawei Pura 70 Ultra को नए रेड और ब्लैक कलर वेरिएंट्स में पेश किया है। कंपनी ने चाइनीज न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में ये नए कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं। दोनों ही वेरिएंट्स में कंपनी बैक पैनल में चेक लेदर फिनिश दिया है। फोन में 6.8 इंच का क्वाड कर्व्ड OLED डिस्प्ले आता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
Huawei Pura 70 सीरीज को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सिस्टम था, जिसमें f/1.6 से f/4.0 तक वेरिएबल अपर्चर के साथ रिट्रैक्टेबल 1-इंच लेंस था। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप P-सीरीज के साथ फोटोग्राफी के स्तर को एक कदम आगे ले जाने की प्लानिंग कर रही है। अपकमिंग P80 सीरीज में 1-इंच का टेलीस्कोपिक लेंस देखने को मिल सकता है।