Huawei के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के साथ शुरू होगी मोबाइल फोटोग्राफी क्रांति? कैमरा डिटेल्स हुईं लीक
Huawei के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के साथ शुरू होगी मोबाइल फोटोग्राफी क्रांति? कैमरा डिटेल्स हुईं लीक
Huawei Pura 80 सीरीज टॉप-टियर ओमनीविजन OV50X सेंसर का उपयोग कर सकती है। यह सेंसर अपने बड़े फोटोसेंसेटिव एरिया और LOFIC टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 8 नवंबर 2024 18:35 IST
Photo Credit: Huawei
Huawei Pura 70 Ultra (ऊपर तस्वीर में) को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था
ख़ास बातें
Huawei Pura 80 सीरीज के अगले साल लॉन्च होने की संभावना है
Pura 70 सीरीज की तुलना में अपग्रेडेड टेलीफोटो लेंस के साथ आ सकती है सीरीज
अपकमिंग सीरीज में 1-इंच का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना
विज्ञापन
Huawei Pura 70 सीरीज को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सिस्टम था, जिसमें f/1.6 से f/4.0 तक वेरिएबल अपर्चर के साथ रिट्रैक्टेबल 1-इंच लेंस था। ऐसा प्रतीत होता है कि कंपनी अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप P-सीरीज के साथ फोटोग्राफी के स्तर को एक कदम आगे ले जाने की प्लानिंग कर रही है। एक लेटेस्ट लीक में दावा किया गया है कि अपकमिंग सीरीज के लिए कंपनी 1-इंच के टेलीस्कोपिक लेंस पर काम कर रही है। बता दें कि Huawei वर्तमान में Mate 80 सीरीज को भी डेवलप कर रही है, जिसके इस महीने के अंत तक लॉन्च होने की खबर है।
चाइनीज टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित) ने वीबो पर एक पोस्ट में Huawei Pura 80 सीरीज की डिटेल्स को शेयर किया। अपकमिंग P80 सीरीज में 1-इंच का टेलीस्कोपिक लेंस देखने को मिल सकता है। तुलना के लिए बता दें कि Pura 70 सीरीज में 1-इंच का रिट्रैक्टेबल मेन रियर सेंसर देकर कंपनी ने मोबाइल फोटोग्राफी के लिए एक बेंचमार्क स्थापित किया था। अब ऐसा प्रतीत होता है कि Pura 80 सीरीज में नए पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस के साथ कंपनी कैमरा सेटअप को नई ऊंचाई पर पहुंचाने का प्रयास कर रही है। 1-इंच के टेलीस्कोपिक लेंस के साथ यूजर्स को बेहतर जूम्ड इमेज मिलने की उम्मीद है।
कुछ हालिया लीक्स ने इशारा दिया था कि Huawei Pura 80 सीरीज टॉप-टियर ओमनीविजन OV50X सेंसर का उपयोग करेगी। यह सेंसर अपने बड़े फोटोसेंसेटिव एरिया और LOFIC टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है।
बता दें कि Huawei Pura 70 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.6 से f/4.0 तक के वेरिएबल अपर्चर के साथ एक रिट्रैक्टेबल 1-इंच 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एक 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और एक 50-मेगापिक्सल का मैक्रो टेलीफोटो सेंसर शामिल है। पूरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और ऑटोफोकस के साथ आता। फ्रंट में इसमें 13-मेगापिक्सल का सेंसर है।
अभी तक Huawei Pura 80 सीरीज के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसके अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च होने की संभावना है। ऐसे में आने वाले समय में हम इसके कुछ नए लीक्स आने की उम्मीद करते हैं।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी