Huawei Nova 13 सीरीज AI फीचर्स, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Nova 13 स्मार्टफोन सीरीज को मंगलवार, 22 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया गया। सीरीज में दो मॉडल, Nova 13 और Nova 13 Pro शामिल हैं। दोनों मॉडल्स कई AI फीचर्स से लैस आते हैं। Huawei Nova 13 सीरीज प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और चीन में सेल 25 अक्टूबर से शुरू होगी। सीरीज को लोडेन ग्रीन, फेदर सैंड पर्पल, फेदर सैंड व्हाइट और स्टाररी ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।