Oppo Reno 12 सीरीज को लेकर लीक्स जोर पकड़ने लगे हैं। अभी तक अफवाह थी कि सीरीज को कंपनी अगले महीने यानी मई 2024 में लॉन्च करने जा रही है। लेकिन अब जाने माने टिप्स्टर ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। Oppo Reno 12 सीरीज का लॉन्च अब थोड़ा लेट बताया गया है। साथ ही इस सीरीज के अलावा भी कई और स्मार्टफोन भी इसी टाइमलाइन में लॉन्च होने की बात टिप्स्टर ने कही है।
Oppo Reno 12 सीरीज के लॉन्च के बारे में टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कहा है कि कंपनी इसे जून में पेश करेगी। इसके साथ कई और सीरीज भी जून में लॉन्च के लिए बताई गई हैं। इनमें Vivo S19, Huawei Nova 13, और Honor 200 भी शामिल (
via) है। ये सभी सीरीज मिडरेंज स्मार्टफोन लेकर आएंगी। जाहिर है कि जून का महीना स्मार्टफोन मार्केट में अच्छी खासी गर्मी पैदा करने वाला है। क्योंकि तीनों ही ब्रैंड्स के स्मार्टफोन में मुकाबला देखने को मिलेगा।
Honor 200 Lite को TDRA सर्टिफिकेशन में पहले ही देखा जा चुका है। यह फोन भी जल्द पेश हो सकता है। Oppo Reno 12 को लेकर इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी सीरीज में Reno 12, Reno 12 Pro स्मार्टफोन मॉडल पेश करेगी। जिनमें 12 जीबी रैम, और 256 जीबी स्टोरेज कंफिग्रेशन देखने को मिल सकती है।
Reno 12 Pro में MediaTek Dimensity 9200 (MTK DX-2) चिपसेट बताया गया है। इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी, और 512 जीबी स्टोरेज के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट बताया गया है। डिस्प्ले कर्व्ड एजेज के साथ आ सकता है।
स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी होगा। इसके साथ में 8 मेगापिक्सल, और 50 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस भी होंगे। कैमरा में 2X ऑप्टिकल जूम फीचर होने की बात यहां कही गई है। सेल्फी के लिए ये स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा कैरी कर सकते हैं। डिवाइसेज की बैटरी कैपिसिटी 5000एमएएच की होगी जिसके साथ में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। इनमें IP65 रेटिंग भी होगी। इस रिपोर्ट में भी सीरीज को जून 2024 में लॉन्च किए जाने की बात कही गई थी। जो कि लेटेस्ट अपडेट से मेल खाता है।