Huawei Nova 13i को चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को बिना शोर-शराबे के चुपचाप मेक्सिको और म्यांमार के ई-स्टोर पर लिस्ट कर दिया है। Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करने वाला Nova 13 सीरीज का सबसे किफायती मॉडल 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले पैनल, 108-मेगापिक्सल मेन रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसी खासियतों से लैस आता है। इसमें 40W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और यह Android-बेस्ड EMUI 14.2 पर चलता है।
Huawei Nova 13 सीरीज में वेनिला मॉडल के साथ एक
Pro मॉडल पहले से शामिल है, जो चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Huawei Nova 13i price, availability
Huawei Nova 13i को मेक्सिको और
म्यांमार के ई-स्टोर पर खरीदने के लिए
लिस्ट किया जा चुका है। मेक्सिको में इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत MXN 5,999 (करीब 25,200 रुपये), जबकि म्यांमार में MYR 1,299 (करीब 24,700 रुपये) रखी गई है। स्मार्टफोन बेस 8GB+128GB वेरिएंट में भी आता है, जिसकी कीमत का खुलासा होना बाकी है। इसके व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Huawei Nova 13i specifications
Huawei Nova 13i Android-बेस्ड EMUI 14.2 पर चलता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, 270Hz टच सैंपलिंग रेट और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,388 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन Qualcomm के एक पुराने Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
Huawei Nova 13i में डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें एक 108-मेगापिक्सल और दूसरा 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में होल-पंच कटआउट में 8-मेगापिक्सल सेंसर को फिट किया गया है।
Huawei के नए स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी है, जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पेज पर लिखा है कि यह शून्य से 62 प्रतिशत चार्ज होने में 30 मिनट का समय लेता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। यह 4G फोन है, जो NFC और Type-C पोर्ट के साथ आता है। इसकी मोटाई 8.4mm और वजन 199 ग्राम है।