Honor X7c 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,200mAh की बैटरी
इस स्मार्टफोन की 5,200 mAh की बैटरी 35 W Honor SuperCharge को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज होगी। X7c 5G के RAM को वर्चुअल तरीके से 8 GB तक बढ़ाया जा सकेगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड MagicOS 8.0 पर चलेगा। X7c 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा।