हुवावे के स्वामित्व वाले हॉनर ब्रांड ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन हॉनर वी9 प्ले लॉन्च कर दिया है। हॉनर वी9 प्ले के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 9,800 रुपये) और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 11, 800 रुपये) है।
हुवावे टर्मिनल ने अपने हॉनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया। हम बात कर रहे हैं Honor 8 Pro की। गौर करने वाली बात है कि इस स्मार्टफोन को पहले चीन में Honor V9 के नाम से उतारा गया था। हालांकि, अप्रैल महीने में यूरोप और यूनाइटेड किंगडम में हॉनर 8 प्रो के नाम से पेश किया गया।
हुवावे ने बुधवार को चीन में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन हॉनर वी9 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। हॉनर वी9 स्मार्टफोन के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) है। चीन के बाहर इस स्मार्टफोन को हॉनर 8 प्रो नाम से उपलब्ध कराया जाएगा।
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही घरेलू मार्केट में हॉनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन वी9 लॉन्च करेगी। चीनी कंपनी ने सोशल मीडिया साइट वीबो पर टीज़र ज़ारी करके बताया है कि हॉनर वी9 को 21 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।