Honor ने चीनी बाजार में गेमिंग स्मार्टफोन के साथ नया टैबलेट Honor Pad V9 लॉन्च कर दिया है। यह एक प्रीमियम टैबलेट है जिसमें ऑल-मेटल बॉडी, आईमैक्स एडवांस डिस्प्ले दी गई है। Honor के इस टैबलेट में 10,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 6W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यहां हम आपको Honor Pad V9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Honor Pad V9 Price
Honor Pad V9 के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
2,099 Yuan (लगभग 24,454 रुपये), 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 Yuan (लगभग 26,746 रुपये), 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 Yuan (लगभग 29,123 रुपये) और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 Yuan (लगभग 32,605 रुपये) है। यह टैबलेट यूलॉन्ग स्नो, कैंगशान ग्रे और लुयान पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Honor Pad V9 Specifications Specifications
Honor Pad V9 में 11.5 इंच की बड़ी IMAX एन्हांस्ड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2.8K पिक्सल, 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट है। यह टैबलेट एंड्रॉइड 15 ओएस बेस्ड मैजिक ओएस 9.0 कस्टम स्किन के साथ आता है। इस टैबलेट में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8350 एक्सट्रीम एडिशन प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इस टैबलेट में 10,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor Pad V9 के रियर में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, योयो एआई असिस्टेंट शामिल हैं। ऑडियो सेटअप के मामले में 8 स्पीकर दिए गए हैं जो कि स्पैटियल ऑडियो और हाई रेस ऑडियो का सपोर्ट करते हैं। डाइमेंशन की बात करें तो Honor Pad V9 की मोटाई 6.1 मिमी और वजन 475 ग्राम है। इस टैबलेट में एक प्रीमियम मेटालिक बॉडी है, जो ड्यूराबिलिटी के लिए एसजीएस गोल्ड फाइव स्टार सर्टिफिकेशन के साथ आती है।