Honor 500 Pro फोन 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के जल्द होगा लॉन्च! लीक हुए स्पेसिफिकेशन्स
Honor 500 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है, जिसका अंदाजा इसके मॉडल्स के लीक्स से लगाया जा सकता है। सीरीज में स्टैंडर्ड के साथ एक Pro मॉडल भी शामिल होगा, जिसके स्पेसिफिकेशन्स को अब एक पॉपुलर टिप्सटर ने लीक किया है। इसमें डिस्प्ले, प्रोसेसर के साथ बैटरी की जानकारी भी शामिल है। हाल ही में दावा किया गया था कि अपकमिंग फोन 6.5 इंच डिस्प्ले साइज के साथ आएगा और 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा से लैस होगा। फिलहाल Honor ने 500 सीरीज को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन एक के बाद एक लीक्स का आना इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा देता है।