55, 43, 32 इंच डिस्प्ले वाले नए स्मार्ट TV भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स
Elista ने भारतीय बाजार में Elista QLED Google TV (2025) लॉन्च किए हैं, जिनमें 32 इंच (HD), 43 इंच (FHD) और 55 इंच (4K UHD) डिस्प्ले मॉडल शामिल हैं। Elista QLED Google TV के 32 इंच मॉडल की कीमत 23,990 रुपये है। वहीं 43 इंच मॉडल की कीमत 35,990 रुपये है। और 55 इंच मॉडल की कीमत 69,990 रुपये है। ये स्मार्ट टीवी भारत भर में बिक्री के लिए सभी रिटेल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।