टाटा मोटर्स ने शुरू की Harrier EV की बुकिंग्स, जानें प्राइसेज, रेंज
इस इलेक्ट्रिक SUV के लिए बुकिंग 21,000 रुपये में कराई जा सकती है। इसके प्राइस 21.49 लाख रुपये से 30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। इसकी सिंगल चार्ज में रेंज 620 किलोमीटर से अधिक की है। Harrier EV केवल 6.3 सेकेंड्स में 0 से 100 km/h की स्पीड पर पहुंच सकती है। इससे यह इस सेगमेंट में सबसे तेजी से स्पीड पकड़ने वाला EV होगी।