Google ने AI मोड में शामिल किया सर्च लाइव, फोन का कैमरा ऑन करके मिलेगा हर सवाल का जवाब
Google ने भारत में अपने AI मोड में सर्च लाइव फीचर को पेश कर दिया है। इसके साथ ही अब यूजर्स AI मोड में 7 नई भारतीय भाषाओं को भी देख पाएंगे। सर्च लाइव AI मोड के अंदर एक नई कंवर्सेशनल सुविधा है जो कि वॉयस और कैमरे का उपयोग करती है। इसके जरिए यूजर्स अपने फोन का कैमरा ऑन करके अपने सामने मौजूद वस्तु और स्थान के बारे में सवाल पूछ पाएंगे। अमेरिका के बाद भारत पहला देश है, जहां यह सुविधा प्रदान की जा रही है।