Google Search Live हुआ भारत में उपलब्ध, जानें कैसे करें उपयोग, क्या हैं इसके फायदे
                                    
                                
                Google का नेक्स्ट जेन का सर्च एक्सीपीरियंस Google Search Live है जो Gemini की AI कैपेसिटी प्रदान करता है। यह Google के प्रोजेक्ट Astra की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। सर्च लाइव यूजर्स को अपने कैमरे के जरिए AI को दिखाते हुए सवाल पूछने की सुविधा प्रदान करता है। यह सिस्टम विजुअल कॉन्टैक्स्ट को समझता है, बोले गए सवालों को सुनता है और टेक्स्ट, वॉयस और फोटो को मिलाकर तुरंत जवाब देता है।