Google Maps को नया अपडेट मिल गया है। नए अपडेट में कई फीचर्स को जोड़ा गया है जैसे कि अब यूजर लाइव लोकेशन और बस-ट्रेन यात्रा के लिए ETA (आगमन का अनुमानित समय) को शेयर कर पाएंगे।
गूगल मैप्स में लगातार ऐसे नए फ़ीचर दिए जा रहे हैं जिससे लोगों को जगह ढूंढने में आसानी हो सके। कई बार, गूगल मैप्स आपको याद दिलाता है कि आपके पहुचंने के समय कहीं वह जगह बंद तो नहीं हो गई। अब ऐप में एक नया काम का फ़ीचर जोड़ा जा रहा है जिससे यूज़र अपनी कार की पार्किंग लोकेशन को स्टोर कर सकेंगे।
गूगल ने गूगल मैप्स के 'लिस्ट्स' फ़ीचर को पेश कर दिया है। और भारत में इसकी उपलब्धता की भी घोषणा कर दी है। इस फ़ीचर के साथ यूज़र उन जगहों को मार्क कर सकते हैं जिन्हें वे अपने परिवार और दोस्तों के लिए सुझाना चाहते हैं। इस फ़ीचर की उपलब्धता का ऐलान सोमवार को किया गया और कंपनी का कहना है कि यह ऐप एंड्रॉयड व आईओएस ऐप पर मिलेगा।
हाल ही में गूगल मैप्स में अपडेट के जरिए डिजाइन में बदलाव के साथ ही ऐप का रंगरूप बदला था। इसके साथ ही गूगल मैप्स में एक नया 'एरिया ऑफ इंट्रेस्ट' फीचर भी दिया गया है। अब गूगल ने आईओएस यूज़र के लिए मल्टीपल डेस्टिनेशन के लिए नेविगेशन वाला फीचर जारी कर दिया है।