स्मार्टफोन के बिना भी चला सकते हैं Samsung Galaxy Watch 4, यह है तरीका
गैलेक्सी स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ और LTE ऑप्शंस में आती हैं। डेटा कनेक्टिविटी की मदद से LTE वैरिंएट एक स्टैंडअलोन वैरिएंट की तरह काम कर सकता है, जबकि ब्लूटूथ मॉडल को गैलेक्सी वियरेबल ऐप से पेयर करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन एक ऐसा तरीका है, जिससे आप गैलेक्सी वॉच को मोबाइल फोन से कनेक्ट किए बिना भी इस्तेमाल कर सकते हैं।