Redmi, Mi, Poco ब्रांड के फोन की ऑनलाइन बिक्री शुरू, लेकिन...
Xiaomi ने ट्विटर के माध्यम से ऐलान किया है कि Mi.com प्रोडक्ट्स की शीपिंग देश के ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन में शुरू कर रही है। इसका मतलब है कि प्रोडक्ट की डिलिवरी के लिए केवल कुछ चुनिंदा पिन कोड्स ही मान्य है, वहीं जो इलाके व क्षेत्र रेड ज़ोन के अंदर आते हैं, उनके प्रोडक्ट फिलहाल डिलीवर नहीं किए जा रहे।