देश में TVS की सेल्स बढ़ी है लेकिन इसके एक्सपोर्ट में गिरावट हुई है। पिछले महीने कंपनी ने 68,568 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में इसका एक्सपोर्ट 1,00,625 यूनिट्स का था
कंपनी को उम्मीद है कि सामान्य मॉनसून के पूर्वानुमान और नए लॉन्च से आगामी महीनों में भी बिक्री में तेजी जारी रहेगी। हीरो मोटोकॉर्प बहुत से देशों में एक्सपोर्ट भी करती है
बीते हफ्ते ही उद्योग मंत्री अगुस गुमीवांग कार्तसस्मिता ने कहा था कि देश में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पर 80 मिलियन इंडोनेशियाई रुपिया (करीब 4.24 लाख रुपये) की सब्सिडी मिलेगी।