खास बात ये है कि फोन में Apple की तर्ज पर Dynamic Island जैसा एक स्पेस दिया गया है जिसे कंपनी ने Dynamic Port कहा है। यहां पर फोन के नोटिफिकेशन, कॉल डिटेल, चार्जिंग स्टेटस आदि देखा जा सकता है।
खास बात ये भी है हर एक आईफोन मॉडल पर प्लेयर का नाम और किट नम्बर भी मेंशन किया जाएगा। इसके अलावा अर्जेंटिना फुटबॉल एसोशिएशन का लोगो और फोन को डिजाइन करने वाले प्लेटफॉर्म iDesign Gold का लोगो भी इस पर मेंशन होगा।
नए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर पेश किया गया Dynamic Island फीचर नोटिफिकेशन और एक्टिविटी को कैमरा कटआउट के आसपास के एरिया में मिनिमाइज करता है।