वीकेंड रोलओवर ऑफर Vi ग्राहकों के लिए आज यानी 19 अक्टूबर से उपलब्ध है। जो भी ग्राहक 249 रुपये या फिर इससे ऊपर का रीचार्ज कराते हैं, वो सभी इस ऑफर का लाफ उठा सकते हैं।
एयरटेल ने अपनी डेटा रोलओवर वाली सुविधा ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए भी मुहैया करा दी है। नई सुविधा के तहत एक बिलिंग साइकिल में बचा हुआ डेटा अगले बिलिंग साइकिल हिस्सा बन जाएगा। गौर करने वाली बात है कि Airtel ने डेटा रोलओवर सेवा का शुरुआत अपने पोस्टपेड मोबाइल यूज़र के लिए जुलाई में की थी।