Vi (Vodafone Idea) ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए वीकेंड डेटा रोलओवर सिस्टम को पेश किया है, जिसके सहारे ग्राहक अपने प्रतिदिन बचे डेटा का इस्तेमाल एक साथ वीकेंड पर कर सकते हैं। अब-तक ग्राहकों को प्रतिदिन बचा डेटा बेकार जाया करता था, लेकिन इस नए वीकेंड रोलओवर स्कीम के साथ ग्राहक उस बचे हुए डेटा का इस्तेमाल अथवा अपने पैक के काफी ज्यादा डेटा का इस्तेमाल वीकेंड पर कर सकते हैं। हालांकि, यह स्कीन केवल 249 रुपये से ऊपर के रीचार्ज पर ही उपलब्ध होगा, यहां तक की वीआई से जुड़े नए ग्राहक भी अनलिमिटेड डेली कोटा रीचार्ज के साथ इसका लाभ उठा सकते हैं।
वीकेंड रोलओवर ऑफर Vi ग्राहकों के लिए आज यानी 19 अक्टूबर से उपलब्ध है। जो भी ग्राहक 249 रुपये या फिर इससे ऊपर का रीचार्ज कराते हैं, वो सभी इस ऑफर का लाफ उठा सकते हैं। आपको बता दें, हर प्लान प्रतिदिन डेटा लिमिट क साथ आते हैं, जो कई बार पूरी तरह से इस्तेमाल भी नहीं हो पाता जिसका परिणाम निकलता है वो डेटा रोज़ाना व्यर्थ जाता है। हालांकि, वीकेंड रोलओवर सिस्टम के साथ, वीआई ग्राहक पूरे हफ्ते बचे हुए डेटा का इस्तेमाल वीकेंड में कर सकते हैं।
कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट पर इस स्कीम को लिस्ट कर दिया गया है और जानकारी दी गई है कि 249 रुपये व उससे ऊपर के अनलिमिटेड प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर यह स्कीम उपलब्ध होगी जिसमें 2,595 रुपये तक का रीचार्ज शामिल है। वेबसाइट के मुताबिक, 405 रुपये के प्लान के साथ यह ऑफर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसमें आपको एक साल का Zee5 Premium सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा।
249 रुपये से लेकर 2,595 रुपये तक के इन प्लान्स में डेटा रोल ओवर ऑफर के साथ-साथ डबल डेटा बेनेफिट भी मौजूद है। हालांकि, 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये जैसे प्लान को Vi ऐप के द्वारा रीचार्ज करने पर वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ एक्स्ट्रा 5 जीबी डेटा भी प्राप्त होता है। वहीं, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये वाले प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ एक साल का ज़ी5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।
हालांकि, फिलहाल कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि यदि डेटा वीकेंड के बाद भी बच जाए, तो क्या होगा। माना जा रहा है कि इसे अगले हफ्ते के लिए रीसेट किया जा सकता है।