ChatGPT Outage: डाउन हो गया सबका चहेता AI टूल, सोशल मीडिया पर आई Memes की बाढ़!
ChatGPT Down: क्या आपको अभी अचानक से ChatGPT ने जवाब देना बंद कर दिया है? रिलैक्स हो जाइए क्योंकि, दिक्कत आपके सिस्टम या नेटवर्क में नहीं, OpenAI सर्वर में हो सकती है। देशभर के कोने से ChatGPT डाउन होने की रिपोर्ट्स आ रही हैं। डाउनडिटेक्टर ने सर्विस में अचानक एक बड़ा स्पाइक दिखाया है। सर्विस में समस्या की रिपोर्ट्स लगातार बढ़ रही है, जो संकेत देता है कि ChatGPT वर्तमान में आउटेज झेल रहा है।