BSNL कंपनी 1 साल से ज्यादा की वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान में आपके लिए दो विकल्प लेकर आती है। एक रीचार्ज प्लान आपको पूरे 425 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है, तो दूसरे रीचार्ज प्लान में आपको 395 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
BSNL के मुकाबले दूसरी टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel व Vi की बात करें, तो इन सभी कंपनी के लॉन्ग टर्म प्लान की कीमत 1,000 से 3,000 रुपये तक के बीच होती है। लेकिन, बीएसएनएल 365 दिन तक की वैधता वाले प्लान को बेहद ही किफायती दामों में लेकर आती है।