Arattai मेड-इन-India चैट ऐप है जिसे Zoho ने बनाया है। WhatsApp के मुकाबले इसमें कुछ खास फीचर्स जैसे Android TV सपोर्ट, Pocket और Meeting फीचर मिलते हैं। हालांकि WhatsApp के पास एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और बड़ी यूज़र बेस है। Arattai का बड़ा फायदा यह है कि इसका डेटा भारत में ही होस्ट होगा और यह मेड-इन-India ऑप्शन पेश करता है।