WhatsApp के देसी कॉम्पटीटर Arattai में भी आज रात से मिलेगा व्हाट्सएप जैसा फीचर!
अब Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने घोषणा की है कि E2E आखिरकार Arattai में आ रहा है, जिसके लिए यूजर्स को ऐप को अपडेट करना होगा। जब दोनों तरफ के यूजर्स Arattai के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट हो जाएंगे तो एक नया एन्क्रिप्टेड चैट सेशन होगा और पिछली नॉन-एन्क्रिप्टेड चैट को स्टोर कर दिया जाएगा। श्रीधर वेम्बू ने बताया कि "इसलिए आप ऐप के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड वर्जन में मौजूद किसी भी कॉन्टैक्ट के साथ पुराने चैट सेशन को जारी नहीं रख सकते।