पहली नज़र में आप इसमें एक बड़ी लॉक स्क्रीन क्लॉक देखेंगे, जो आकर्षक लगती है। इस बार क्विक सेटिंग्स को भी बदला गया है। इसमें Google Pay का शॉर्टकट भी इंटिग्रेट किया गया है, जो यूज़र्स को डिज़िटल पेमेंट करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा स्टेप्स से बचाएगा।
Android 12 features: Google अपनी पिक्सल लाइनअप के लिए एक खास फीचर पेश कर सकता है, जिसमें यूज़र्स अपने पिक्सल फोन के बैक में दो बार टैप कर कुछ खास फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं।