Google I/O 2021 में Android 12 के साथ-साथ कई अन्य प्रोडक्ट्स की घोषणाएं हुई हैं
ख़ास बातें
Google ने आज अपने I/O इवेंट में कई गूगल प्रोडक्ट्स की बात की
कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन व टैबलेट OS Android 12 को भी पेश किया
बदले हुए रूप और कई नए सिक्योरिटी व यूटिलिटी फीचर्स से होगा लैस
विज्ञापन
Google I/O इवेंट खत्म हो गया है और कंपनी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। इनमें से एक घोषणा Android 12 को लेकर हुई है। दुनिया भर में Android यूज़र्स की संख्या विशाल है और इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्ज़न का यूज़र्स बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। यह इंतज़ार खत्म हो गया है, क्योंकि आने वाले Android 12 आखिरकार दुनिया के सामने पेश कर दिया गया है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम पूरी तरह से रीडिज़ाइन किया गया है। यह पहले से आकर्षक दिखता है और इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। चलिए इन बदलावों के बारे में जानते हैं।
Google I/O 2021 में कंपनी ने अपने स्मार्टफोन और टैबलेट ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्ज़न Android 12 को घोषित किया है। नया ऑपरेटिंग बदले हुए रूप में आता है। इसमें कई बदलाव किए गए हैं और उपयोगी फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर्स को जोड़ा गया है। पहली नज़र में आप इसमें एक बड़ी लॉक स्क्रीन क्लॉक देखेंगे, जो आकर्षक लगती है। इस बार क्विक सेटिंग्स को भी बदला गया है। नोटिफिकेशन बार भी पहले से अलग है और इसमें Google Pay का शॉर्टकट भी इंटिग्रेट किया गया है। इससे यूज़र्स के डिज़िटल पेमेंट करने के कई स्टेप्स बच जाएंगे।
लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न में गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) एक्टिवेशन को पावर बटन पर शिफ्ट कर दिया गया है। यूज़र को गूगल असिस्टेंट को लाने के लिए पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करना होगा। Google का कहना है कि ऑपरेटिंग सिस्टम को पहले से ज्यादा ऑप्टिमाइज़ किया गया है, जिससे यह फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा। Android 12 में विजेट भी बदले हुए रूप में दिखाई देंगे। नए प्राइवेसी डैशबोर्ड की बदौलत यूज़र डेटा एक्सेस की सभी जानकारियां डिटेल में ले सकेगा। यह यूज़र को बताएगा कि कौन-सा डेटा कब एक्सेस किया गया था। यूज़र सीधे डैशबोर्ड से परमिशन को भी कैंसिल कर सकेगा। क्विक सेटिंग्स के जरिए अब यूज़र सिंगल टैप पर कैमरा और माइक्रोफोन डिसेबल कर सकेगा। यह प्राइवेसी के लिहाज से काफी अच्छा और काम का फीचर है।
अब क्योंकि यह गूगल का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसलिए कंपनी ने Android 12 में ChromeOS के साथ कनेक्टिविटी फीचर्स भी जोड़े हैं। इसकी मदद से Android यूज़र अपने फोन की मदद से Chromebook को अनलॉक कर सकता है और यह फाइल शेयरिंग, डेटा सिंकिंग के साथ-साथ कई अन्य काम आसान बना देगा। इसके जरिए यूज़र अपने Chromebook में अपने फोन का डेटा एक्सेस कर सकेगा। फोन में आने वाले कॉल, SMS या नोटिफिकेशन्स को क्रोमबुक के जरिए देखा जा सकेगा। यह काफी हद तक Microsoft के Your Phone फीचर की तरह होगा।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी