Android 12 को इस साल रिलीज़ किया जाना है। Google हर साल अगस्त या सितंबर के समय अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्ज़न रिलीज़ करता है और इस साल नंबर एंड्रॉयड 12 का है। पिछले साल रिलीज़ हुए Android 11 में हमें खास बड़े अपग्रेड नज़र नहीं आए थे, लेकिन Android 12 से यूज़र्स को कई उम्मीदे हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर कई अफवाहें और लीक्स देखने को मिल चुकी हैं। ऐसे में हमने आपके लिए सभी फीचर्स, रिलीज़ डेट और लीक्स को एक जगह इकट्ठा किया है।
Android 12 release date (expected)
जैसा कि हमने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से एंड्रॉयड ओएस के रिलीज़ का समय एक जैसा रहा है। Android 8 से Android 11 तक सभी वर्ज़न अगस्त या सितंबर में जारी किए गए हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि Android 12 भी इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो। हालांकि जैसा कि Android Central की
रिपोर्ट कहती है कि कोरोनावायरस महामारी के चलते गूगल के कर्मचारी अपने-अपने घरों से काम कर रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि हमें नए वर्ज़न के स्टेबल रूप को देखने में थोड़ा अधिक समय लगे, लेकिन फिर भी हम अधिकतम अक्टूबर या नवंबर की उम्मीद कर सकते हैं।
हालांकि स्टेबल रिलीज़ से पहले गूगल कई डेवलपर प्रिव्यू और आखिर में बीटा वर्ज़न रिलीज़ करता है। ऐसे में देखना होगा कि Android 12 का पहला डेवलपर प्रिव्यू कब रिलीज़ होगा। Android 10 और Android 11 का पहला प्रिव्यू क्रमश: फरवरी में रिलीज़ हुआ था और अब देखना होगा कि एंड्रॉयड 12 का प्रिव्यू कब रिलीज़ होता है। हालांकि नोट करने वाली बात यह है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रिव्यू बिल्ड की तुलना में आखिरी बिल्ड में काफी अंतर होते हैं।
Android 12 features (expected)
9to5Google की एक
रिपोर्ट में बताया गया था कि गूगल अपनी पिक्सल लाइनअप के लिए एक खास फीचर पेश कर सकता है, जिसमें यूज़र्स अपने पिक्सल फोन के बैक में दो बार टैप कर कुछ खास फीचर्स एक्सेस कर सकते हैं। इन एक्शन में डबल टैप कर स्क्रीनशॉट लेने, अलार्म को स्नूज़ करने के अलावा कुछ अन्य एक्शन शामिल हो सकते हैं।
उम्मीद की जा रही है कि इस बार गूगल सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर ज्यादा फोकस करेगा। इसलिए हमें सिक्योरिटी को लेकर कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इनमें ऐप परमीशन्स भी शामिल होंगी। नोटिफिकेशन पैनल पर भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। गूगल के इंटरफेस में हमें पिछले कई सालों में ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। ऐसा भी हो सकता है कि इस बार इंटरफेस कुछ अलग दिखाई दे। हालांकि गूगल के स्टॉक इंटरफेस को काफी बड़ी संख्या में यूज़र्स द्वारा पसंद किया जाता है, इसलिए कंपनी इसमें बहुत बड़े परिवर्तन न करें। इतना ही नहीं, ऐसा भी हो सकता है कि हमें कुछ पिक्सल-स्पेसेफिक फीचर्स अन्य एंड्रॉयड फोन्स के लिए देखने को मिले।