BSNL ने अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेश किया स्पेशल यात्रा SIM
BSNL के इस रिचार्ज प्लान का प्राइस 196 रुपये का है और इसकी वैधता की अवधि 15 दिनों की होगी। इसमें यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी के साथ 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा मिलेगा। अमरनाथ के मार्ग पर BSNL के यात्रा SIM को श्रद्धालू आसानी से खरीद सकते हैं। जम्मू और कश्मीर में यह SIM ऐसे प्रमुख चेकप्वाइंट्स पर उपलब्ध होगा जहां श्रद्धालू अपनी अमरनाथ यात्रा की शुरुआत करते हैं या यात्रा के दौरान रुकते हैं।