BSNL वैधता के मामले में भी अपने ग्राहकों के लिए कई सारे विकल्प लेकर आती है। खास बात यह है कि आज हम जिस प्लान की जानकारी दे रहे हैं, उस प्लान की कीमत, वैधता और बेनेफिट्स सब Airtel और Jio कंपनियों के 56 दिन तक की वैधता वाले प्लान की तुलना में किफायती और ज्यादा वैधता वाले हैं।
Vi के दूसरी प्रतिद्वंदी कंपनियों के प्लान्स की बात की जाए तो Airtel और Jio के ज्यादातर प्लान 56 दिन की वैधता के बाद 84 दिन के होते हैं, जिनकी कीमत 600 रुपये तक होती है। हालांकि, वीआई के इस प्लान की कीमत 500 रुपये से भी कम की है।