Apple के लिए खतरे का सिग्नल! कोई कर रहा था चिप सीक्रेट लीक, TSMC ने लिया एक्शन
TSMC, जो Apple की प्रमुख चिप निर्माता है, ने हाल ही में खुलासा किया है कि कुछ कर्मचारियों ने कंपनी की नई 2 nanometer चिप टेक्नोलॉजी की प्राइवेसी डिटेल्स लीक करने की कोशिश की। यह वही तकनीक है जिसे अगले iPhone 18 मॉडल में इस्तेमाल होने वाले A20 प्रोसेसर के लिए डेवलप किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि TSMC ने आरोपी कर्मचारियों को तुरंत नौकरी से हटाकर ताइवान की न्यायपालिका में मामला दर्ज कराया गया है।