2026 में लॉन्च होगी iPhone 18 Series: बदले डिजाइन से कीमत में उछाल तक, यहां जानें सब कुछ
Apple इस साल iPhone 18 Series को लॉन्च कर सकता है, जिसमें iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और पहला iPhone Fold शामिल होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में 2nm प्रोसेस पर बना A20 चिप, कैमरा में मैकेनिकल अपर्चर और नया कूलिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है। कीमत बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि नए चिप की लागत पहले से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा सप्लाई चेन में भी बदलाव की बात सामने आई है।